Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

साइबर ठगों का सोशल मीडिया पर कब्जा, डीपी लगाकर मांग रहे रुपए

अभिनव न्यूज
राजसमंद:
राजसमंद में एक ओर जहां वर्ष 2023 में राजसमंद पुलिस साइबर ठगों पर नकैल कसने की कार्रवाई को पहली प्राथमिता पर लिए हुए है, तो वहीं इन साइबर ठगों ने राजसमंद पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए चुनौती दे डाली है. बता दें कि राजसमंद जिले में साइबर ठगों ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया है. इन साइबर ठगों ने राजसमंद जिले में किसी ओर की नहीं बल्कि राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ के सोशल मीडिया अकाउंट को निशाना बनाया है

आपको बता दें कि सोशल मीडिया अकाउंट पर हरिसिंह राठौड़ की फोटो लगाकर उनके परिचितों से रुपए मांगे जा रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ के वाट्सएप नंबर पर उनकी फोटो लगाकर साइबर ठग रुपए मांगने का काम तेजी से कर रहे हैं. इतना ही नहीं ठग द्वारा रुपए बैंक अकाउंट और पेटीएम करने को कहा जा रहा है

इस पर परिचितों को शक होने पर उन्होंने फोन पर हरिसिंह राठौड़ से संपर्क किया तो पूरा मामले का खुलासा हुआ और तुरंत प्रभाव से राजसमंद कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ ने केलवा थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए सोशल मीडिया पर अपील जारी करते हुए लिखा मेरे नाम से साइबर ठग आपको परेशान व रुपए की डिमांड कर सकते हैं, ऐसे साइबर ठगों से सावधान रहें. इनकी शिकायत केलवा थाने में दर्ज करवा दी गई है. फिलहाल केलवा थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है

Click to listen highlighted text!