Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

धोखाधड़ी कर हड़पे सवा तीन लाख रुपए:संविदा कर्मचारी नियुक्त करने के लिए जमा कराया फर्जी चालान

अभिनव न्यूज
अजमेर:
अजमेर के क्रिश्चयनगंज थाने में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने संविदा कर्मचारी नियुक्त करने के लिए फर्जी चालान जमा कराया। सवा तीन लाख हड़प लिए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्रिश्चयनगंज थाने के एएसआई किशनलाल ने बताया कि 18 जनवरी को इन्द्रा कॉलोनी निवासी योगेन्द्रसिंह रील पुत्र कैलाशसिंह रील ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि राज्य सरकार के विभिन्न सरकारी महकमों में संविदा के आधार पर कार्मिक नियुक्त कराए जाते है। इसके लिए 3 लाख 25 हजार 593 रुपए का फर्जी चालान जमा कराया। इस पर अमर प्लाजा, सुभाष उद्यान के सामने पूर्वी सोल्यूशन के डायरेक्टर रतन गर्ग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Click to listen highlighted text!