Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

बीकानेर: देर रात व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर छीने लाखों रुपए व स्कूटी

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
शहर के कोटगेट थाना इलाके में देर रात बदमशों ने एक व्यापारी की आंखों में मिर्ची डालकर रुपए व स्कूटी छीनकर फरार हो गये। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फड़बाजार में परचून की दुकान करने वाला व्यापारी सीताराम अग्रवाल जो बुधवार रात को अपनी दुकान बंद करके घर की तरफ जा रहा था तभी फड़बाजार पोइंट के पास दो लडक़े

अचानक स्कूटी के आगे आए और आंखों में मिर्च डालकर स्कूटी पर टंगा थैला छीना जिसमें करीब एक लाख रुपये नगद थे तथा स्कूटी दोनों छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि इस घटना से एक बार व्यापारी बुरी तरह से डर गया फिर किसी तरह पुलिस को इसकी जानकारी दी मौके पर कोटगेट पुलिस पहुंची और व्यापारी को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई तथा मौके पर इधर उधर जानकारी जुटाई तथा सीसीटीवी भी खंगाले की बात कही। इसके बाद ही पता चलेगा कि बदमाश कौन थे और किसी तरफ गये हैं। स्थानीय लोगों ने बताया है कि दो तीन युवक पिछले दो तीन दिन से रात को आग जलाकर बैठे रहते है । पता नहीं कौन थे । पुलिस की गश्त पास ही और घटना घटित हो गई मजे की बात है व्यापारी के साथ जहां घटना हुई है उससे बीस कदम दूर पुलिस की गश्त है फिर भी उनको जानकारी नहीं थी कि कौन लोग थे।

Click to listen highlighted text!