Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

पायलट से मिले हर वर्ग के लोग किराड़ू ने बताई जन समस्याएं

रात के बाद सुबह भी मिला अपार प्यार और समर्थन

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
सचिन पायलट के बीकानेर आगमन पर उन्होंने विभिन्न लोगों से मुलाकात की जन समस्याएं सुनी।
विप्र कल्याण बोर्ड के सदस्य राज कुमार किराडू ने बताया कि सुबह 7.30 बजे से भारी संख्या में छात्र, युवा,बेरोजगार, स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि तमाम संगठन के साथ साथ भारी संख्या में कर्मचारी संगठन,व्यापारिक संगठन,असंगठित कामगार लोगों से मिल कर पायलट ने व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्याओं को सुना और उनको निस्तारण करने का हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। किराडू ने पायलट से निविदा कर्मियों को भी सर्विस रूल्स 2022 में शामिल करने और पायलट द्वारा जो जन घोषणा पत्र 2018 विधानसभा चुनाव के समय जारी किया गया था,

उसके अनुसार संविदा कर्मियों को स्थाई करने का वादा किया, उसको भी करवाने का निवेदन किया। पायलट से चर्चा के दौरान किराडू ने बताया कि सरकार की योजनाएं बहुत अच्छी हैं पर इसमें कांग्रेस संगठन के पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि को प्रशासन द्वारा दरकिनार किया जा रहा हैं जिससे योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक नहीं पहुँच पा रहा है ।

किराडू ने पायलट को अवगत कराया कि बीकानेर में छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं । एक ही व्यक्ति को तीन -तीन विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त कर उसी व्यक्ति को नगर निगम जैसे आम नागरिकों से जुड़े विभाग के आयुक्त के पद पर भी नियुक्त कर रखा है। जिससे छात्र छात्राओं सहित आम नागरिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं!सचिन पायलट ने सभी बातों को सत्ता और संगठन तक पहुंचा कर इस पर अमल करवाने का विश्वास दिलाया। आज सुबह पूर्व जिला प्रमुख सुशीला सिंवर,जवाहर बाल मंच के अध्यक्ष अरुण व्यास,पूर्व सचिव सलीम भाटी,पार्षद हुसैन कुरैशी,प्रहलाद सिंह मार्शल,गजानंद शर्मा,पूर्व NSUI अध्यक्ष मदन कस्वां,पूर्व सरपंच सलीम कल्लर,कर्मचारी नेताओं किशोर व्यास,प्रभु गोदारा,राजू पारीक,नवीन बिश्नोई,लक्ष्मी कान्त बिस्सा,अमन पारीक आदि भारी संख्या में लोग उपस्तिथ हुए।

Click to listen highlighted text!