Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

बींझासर स्कूल में बालिकाओं की संख्या बालकों से अधिक होना सुखद संकेत :- ओमप्रकाश प्रजापत

अभिनव न्यूज बीकानेर।
श्रीडूँगरगढ़ तहसील के सुदूर गाँव बींझासर के राउमावि के वार्षिकोत्सव में संबलनकर्ता के रूप में उपस्थित रहे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश प्रजापत ने अपने उद्बोधन में ये शब्द सामने बैठे विद्यार्थियों में बालिकाओं की संख्या बालकों से अधिक देखकर कहे। बालिका शिक्षा समय की आवश्यकता है यह बताते हुए मुख्य अतिथि प्रजापत ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रिसोर्स पर्सन पवन कुमार शर्मा ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का भव्य आयोजन दुर्लभ मिलता है। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग की भी तारीफ की। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सोहनलाल नैण ने की। कार्यक्रम की मुख्य धुरी के रूप में सरपंच मुखराम नैण ने कहा कि विद्यालय हित में ग्राम पंचायत सदैव तत्परता से साथ खड़ी रहेगी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई।

पूर्व विद्यार्थियों के सम्मान की पिछले तीन वर्ष चली आ रही परंपरा में छात्र रजिस्टर संख्या 785 से 867 तक 82 पूर्व विद्यार्थी जो 1975 से 1980 तक इस विद्यालय में पढे उनका सम्मान किया गया। ग्रामीण ओलंपिक में तहसील स्तर पर विजेता महिला कबड्डी टीम को शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र सिंह राजावत की तरफ 1-1 ट्रेक सूट उपहार में दिया गया। पिछले वर्ष अपनी कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। संस्थाप्रधान हेतदास स्वामी ने प्रतिवेदन सुनाया और धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन व्याख्याता व कवि छैलू दान चारण ने किया।

Click to listen highlighted text!