Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

स्टूडेंट से छेड़खानी करने पर टीचर को पेड़ से बांधा:पिता बोले- टीचर क्लास में बेड टच करता, पिटाई की

अभिनव न्यूज
अजमेर:
11 साल की नाबालिग स्टूडेंट से स्कूल के ही टीचर ने छेड़खानी कर दी। इससे गुस्सा ग्रामीण और परिजनों ने टीचर को पहले रस्सी से बांधा और इसके बार पिटाई कर डाली। इधर, शनिवार को दूसरा पक्ष स्कूल पहुंचा और टीचर को निर्दोष बताते हुए ताला जड़ दिया। वहीं परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो में मामला दर्ज किया है। मारपीट का मामला अजमेर के पीसांगन थाना क्षेत्र में शुक्रवार का है, जिसका अब वीडियो सामने आया है।

ग्रामीण सीओ इस्लाम खान ने बताया कि बच्ची थाना क्षेत्र के एक गांव के सरकारी स्कूल के क्लास छठी की स्टूडेंट है। इसी स्कूल में महालक्ष्मण मेघवंशी टीचर के पद पर तैनात है जो ग्रेड सेकेंड से साइंस टीचर है। परिजनों ने बताया कि 12 जनवरी को बच्ची स्कूल से घर आई को घबराई हुई थी। जब उससे पूछा तो बताया कि टीचर ने क्लास में उसे बेड टच किया। क्लास में ही वह गलत हरकत करने लगा।

इतना सुनते ही परिजन भड़क गए और स्कूल जा पहुंचे। ग्रामीणों को पता चला तो वे भी वहां पहुंच गए। इस पर स्कूल में जाकर जमकर हंगामा किया और टीचर को पेड़ से बांध दिया। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टीचर को छुड़वाया।

अब स्कूल पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भांवता के प्रिसिंपल पुष्पा धैया ने बताया कि मेरी ड्यूटी स्काउड गाइड द्वारा रोहट पाली में आयोजित जम्बूरी में 28 दिसम्बर से 13 जनवरी तक लगी हुई थी, लेकिन 12 जनवरी को जम्बूरी समाप्त हो गई तो मैं 13 जनवरी को विद्यालय पहुंची।

टीचर ने बताया कि वे परिसर में खड़े थे और कुछ ग्रामीणों ने शिक्षक को घेर लिया। इसके बाद पेड़ से बांध मारपीट शुरू कर दी। पुलिस टीचर काे थाने ले गई। वहीं शुक्रवार देर शाम परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दूसरा पक्ष पहुंचा स्कूल, टीचर को छोड़ने की मांग

इधर, टीचर पर लगे इस आरोप पर दो पक्ष हो गए है। शनिवार को दूसरा पक्ष स्कूल पहुंचा और विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण और बच्चों का कहना था कि टीचर निर्दोष है और उन पर झूठा आरोप लगाया है। टीचर को छोड़ने की मांग को लेकर पेरेंट्स ने स्कूल पर ताला जड़ दिया।

Click to listen highlighted text!