Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

स्काउट गाइड राष्ट्रीय जंबूरी में बीकानेर का राजस्थान गेट अव्वल – बीकानेर पहुंचने पर भव्य स्वागत

अभिनव न्यूज
बीकानेर:
भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में रोहट पाली में आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में बीकानेर के राजस्थान गेट ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रचा है । बीकानेर स्काउट गाइड दल के बीकानेर लौटने पर स्काउट गाइड परिवार के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण, मिठाई के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया l  

     

बीकानेर मंडल उप दल नेत्री श्रीमती चंचल चौधरी ने बताया कि 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी में देश विदेश के लगभग 37000 स्काउट गाइड ने भाग लियाl  जंबूरी का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति महोदय, महामहिम राज्यपाल महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय, माननीय शिक्षा मंत्री महोदय व अन्य गणमान्य अतिथियों के आतिथ्य में  शुभारंभ हुआ l  जंबूरी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।

राजस्थान  ने जंबूरी में राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर नेशनल चीफ कमिश्नर शील्ड प्राप्त किया l  बीकानेर के स्काउट गाइड द्वारा बनाया गया राजस्थान गेट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l राजस्थान गेट का माननीय शिक्षा मंत्री महोदय डॉ0 बी.डी.कल्ला जी ने  अवलोकन कर बीकानेर दल को बधाई  दी l 

     जंबूरी दल के बीकानेर लौटने पर डॉ0 विमला मेघवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, सुश्री धनवंती विश्नोई लीडर ट्रेनर, घनश्याम स्वामी रोवर लीडर, राजेश गुप्ता ,खुशाल व्यास , विमल स्वामी रोवर लीडर , श्रीमती कुमकुम कटारिया , के.सी. व्यास , स्काउट गाइड अभिभावकों, गणमान्य नागरिकों ने हार्दिक स्वागत किया । बीकानेर दल के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं  राजस्थान के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई के साथ स्वागत किया गया l  जंबूरी से लौटे दल मैं श्रीमती चंचल चौधरी ,अमीना मैडम जिला दल नेत्री, श्रीमती संतोष रंगा , श्रीमती विद्या पारीक , श्रीमती संतोष शेखावत , श्री अमित सर हनुमान दान चारण , विजय कृष्ण शर्मा , रूपीका तिवारी, अंजू शर्मा , चंदा कवर , अध्यापक अध्यापिका के साथ विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड शामिल थे l सभी ने बस से उतरने पर विक्ट्री चिन्ह के साथ जय-जय जंबूरी नारो एवं सुनहरी यादों के साथ सभी अपने घर लौटेl

Click to listen highlighted text!