अभिनव टाइम्स |श्रीडूंगरगढ़ के पुंदलसर गांव में करंट की चपेट में आने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। ये कर्मचारी 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन पर मरम्मत का काम कर रहा था। अचानक करंट की चपेट में आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अकेले श्रीडूंगरगढ़ तहसील में पिछले दिनों में करंट से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।
पुंदलसर के 33 केवी जीएसएस पर गुरुवार रात कर्मचारी तेजपाल तकनीकी खामियां दूर करने के लिए पहुंचा था। तेजपाल वैसे तो सालासर जीएसएस में बने कमरे में रहता था लेकिन गुरुवार रात वो पुन्दलसर जीएसएस पर पहुंचा था। वो वहां क्या मरम्मत कार्य करने पहुंचा था, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि ग्रिड सब स्टेशन पर रात में मरम्मत कार्य नहीं होता, इसके बाद भी तेजपाल वहां गया था। घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। उनका मानना है कि सब स्टेशन के आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस तरह की घटना हुई है। मामले की जांच की मांग की जा रही है।
पहले भी हो चुके हादसे
श्रीडूंगरगढ़ में पहले भी करंट से मौत के मामले हो चुके हैं। हाल ही में सातलेरा, बाना गांव में स्थित 33 केवी जीएसएस पर ऐसी घटनाएं हुई। यहां भी कर्मचारी जीएसएस पर काम करते हुए मौत की चपेट में आ गए। ये कर्मचारी ठेके पर काम करते हैं। इसके अलावा माणकरासर में एक निजी कार्मिक की मौत, खेतो में किसानों की मौतें हुई है।