Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 16

साहित्यकार अब्दुल रऊफ राठोड़ को मातृ शोक

अभिनव न्यूज
बीकानेर।
बीकानेर की मुस्लिम शिक्षित महिलाओं में शुमार मोहतरमा सैयदा लतीफन बानो का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया । डॉक्टर मोहम्मद अली जैदी की पुत्री मोहतरमा लतीफन बानो को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व अरबी सहित कई भाषाओं का ज्ञान था ।

आपके परिवार द्वारा बीकानेर में प्रथम मुस्लिम स्कूल का संचालन किया गया ,वही ससुराल द्वारा बीकानेर शहर में पहले मदरसा की शुरुआत की थी
। सामूहिक विवाह को प्रोत्साहन के लिए आपने परिवार के 25 से अधिक जोड़ों का पंजीयन करवा कर एक मिसाल कायम की की थी । 1928 में जन्मी लतीफन बानो उस जमाने में भी विवाह के पश्चात भी स्कूल जाती रही । शिक्षा की अलग घर घर पहुंचाने के लिए आपने काफी मेहनत की । आप अपने पीछे तीन पुत्रों वह चार पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है । आपके छोटे पुत्र साहित्यकार व समाजसेवी अब्दुल रऊफ राठौड़ मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस मैं अपनी सेवाएं दे रहे हैं वही आपकी पुत्री पर्यावरण संरक्षण के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित है ।
साहित्य अनुरागी लतीफन बानों को साहित्य से विशेष लगाव था । हाल ही में उन्होंने शबरंग और कश्मीरी लोक कथाएं किताब पूरी पढ़ कर लेखिका डॉक्टर सकीना अख़्तर को बधाई दी थी ।
लतीफन बानो के निधन पर नदीम अहमद नदीम , गुलाम मोहियुद्दीन माहिर , राजेंद्र जोशी , मुफ्ती सद्दाम हुसैन , इमरोज़ नदीम , संजय जनागल , अरमान नदीम,ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

Click to listen highlighted text!