Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

आखर उजास मासिक साहित्यिक नव श्रृंखला का आगाज जनवरी से

अभिनव न्यूज बीकानेर।
साहित्यक एवं सृजनात्मक नवाचारों की श्रृंखला में प्रज्ञालय संस्थान द्वारा वर्ष 2023 में फिर एक नव पहल के तहत ‘आखर उजास‘ नामक कार्यक्रम की मासिक श्रृंखला का आगाज माह जनवरी 2023 से करने जा रही है।

कार्यक्रम के प्रभारी युवा शायर क़ासिम बीकानेरी एवं प्रज्ञालय के राजेश रंगा ने बताया कि नगर की समृद्ध साहित्य परंपरा को समर्पित यह नव आयोजन नगर की तीन प्रमुख गतिशील एवं रचनात्मक-सृजनात्मक भाषा हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी को केन्द्र में रखकर किया जाएगा।
‘आखर उजास‘ की प्रथम मासिक कड़ी के तहत उर्दू भाषा के वरिष्ठ शायर को केन्द्र में रखकर आयेाजन होगा। जिसमें उक्त विशेष आमंत्रित उर्दू शायर अपनी रचनाओं का एकल वाचन करेंगे, साथ ही उनकी वाचित रचनाओं पर एक विशेषज्ञ द्वारा टीप की जाएगी।

कार्यक्रम का तीसरा हिस्सा भी एक नवाचार के साथ प्रारंभ होगा, जिसमें उपस्थित सक्रिय सहभागी रचनाकार एवं प्रबुद्ध गणमान्य रचनाकार से उसकी रचना प्रक्रिया या रचना पेटै सार्थक सवाल कर सकेंगे। जिनका प्रति उत्तर रचनाकार स्वयं देंगे।

Click to listen highlighted text!