अभिनव न्यूज।
अजमेर: हैदराबाद में फ्लैट दिलाने के नाम ठगी करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है। दोनों को पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया। आरोपियों ने फ्लैट की ऐवज में 75 लाख रुपए लिए और बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। पीड़ित की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
सिविल लाइन थाना प्रभारी दलबीरसिंह फोजदार ने बताया कि गेल कॉलोनी माखुपुरा अजमेर निवासी नौशाद अली पुत्र नवाब अली ( 36 ) ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह रीको आवासिय कॉलोनी माखुपुरा का रहने वाला है और हैदराबाद तेलांगना में एक आवासीय फ्लेट खरीदने के लिए उमर अहमद सेयद पुत्र अब्दुल माजिद सेयद, निवासी वैंक्टेश्वर नगर मौली अली मलकाजगिरी हैदराबाद तैलांगना से सम्पर्क किया। जिसने आश्वस्त किया कि वह आवासीय फ्लेट दिलवा देगा।
इसके बाद 6 अगस्त 2022 को उमर अहमद सेयद के कहे अनुसार उसके द्वारा भेजे गये दो लडके सिराज पाशा मोहम्मद व एक अन्य व्यक्ति को 75 लाख रुपए चन्द्रमौलि एस-एस रेजिडेन्सी सिविल लाईन्स अजमेर में प्रथम तल पर बने फ्लेट में नकद दे दिए। रकम लेने के पश्चात उमर अहमद सेयद ने फोन पर रकम प्राप्त करना कन्फर्म किया व उसके बाद फोन उठाना बंद कर 75 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरीराम को सौंपी। पुलिस ने जांच के बाद हैदराबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनको न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।