अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर में नए साल में पुलिस के अभय कमांड सेंटर से 200 नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे जुड़ेंगे। ऐसी गलियां जो एक सड़क से दूसरी सड़क को जोड़ती हैं, उन गलियों में भी सीसीटीवी सर्विलांस होगा। वर्तमान में वाहन चोर, चेन स्नेचर और मोबाइल स्नेचर पुलिस को गच्चा देकर इन्हीं गलियों से रफूचक्कर हो रहे हैं।साइबर टीम द्वारा किए गए सर्वे में शहर की ऐसी कई गलियां सामने आई हैं जो दो सड़कों को जोड़ती हैं, इन गलियों में अब किसी भी तरह की हरकत होगी तो अभय कमांड सेंटर में उसे लाइव देखा जा सकेगा। मालूम हो कि शहर का करीब 75 फीसदी हिस्सा अभय कमांड सेंटर के सीसीटीवी कैमरों से जुड़ा है। शेष हिस्से में नए साल में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। 2 से 3 माह में यह कार्य पूरा हो जाएगा।
अंडर ग्राउंड फाइबर केबल से जुड़ेंगे कैमरे
डीओआईटी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के नॉर्थ और साउथ सर्किल के अलावा दरगाह और ग्रामीण सर्किल में कुल 469 कैमरे लाइव हैं। सभी फाइबर केबल से जुड़े हैं, नॉर्थ सर्किल का लगभग 90 फीसदी हिस्सा कैमरों की जद में है। जबकि साउथ सर्किल में श्रीनगर रोड से मदार तक, आदर्शनगर रोड से हटूंडी तक और ब्यावर रोड पर कैमरे लगाए जाने का कार्य जारी है। इसी तरह दरगाह बाजार सहित आसपास का क्षेत्र भी लाइव किया जाना शेष है। यहां पुलिस के कुछ कैमरे लाइव हैं। वहीं शहर के सभी प्रवेशद्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जहां कैमरे नहीं हैं, वहां अंडरग्राउंड फाइबर केबल बिछाई जा रही है।
चप्पे-चप्पे पर निगरानी
अभय कमांड सेंटर से 14 पीटूजेड कैमरे जुड़े हैं। ये कैमरे 360 डिग्री के एंगल पर घूमकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हैं। इन कैमरों की मदद से शहर में वाहन चोरी की वारदातों के खुलासे में पुलिस को सहयोग मिलता है। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने में भी यह कैमरे सहायक हैं।