अभिनव न्यूज।
चूरू: शहर के वार्ड 23 में मोबाइल नहीं दिलाने पर एक 14 साल के लड़के ने जहरीली चौक (लक्ष्मण रेखा) निगल ली। परिजन गंभीर हालत में उसे डीबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां बच्चे ने मोबाइल नहीं दिलाने पर इलाज कराने से मना कर दिया। घरवालों ने नया मोबाइल दिलाने का वादा किया तब उसने इलाज कराया। मोबाइल पर पबजी खेलने के चक्कर में इस नाबालिग ने पढ़ाई भी छोड़ दी है।
अस्पताल में लड़के मामा ने बताया कि उसका 14 वर्षीय भांजा रतनगढ़ का रहने वाला है। उसे उसके माता-पिता ने चूरू उसके ननिहाल भिजवाया था। मोबाइल पर गेम खेलने और नया मोबाइल दिलाने की जिद को लेकर मंगलवार को उसने घर में रखी लक्ष्मण रेखा को निगल लिया। उसे परिजन तुरंत गंभीर हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लेकर पहुंचे।
जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। नया मोबाइल लेने की उसकी जिद्द ऐसी की उसने इलाज तक करवाने से इंकार कर दिया। वहीं, अपने मामा से पहले वादा करवाया कि वह उसको गेम खेलने के लिए मोबाइल लाकर देगा। उसके बाद ही वह अपना इलाज करवाएगा। किसी तरह समझा-बुझाकर और उसे नया मोबाइल दिलाने का कहकर नाबालिग का इलाज शुरू हो सका। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से एएसआई गिरधारीलाल सैनी वार्ड में पहुंचे। जहां उन्होंने लड़के के परिजनों से घटना की जानकारी ली।
10वीं में पढ़ता है लड़का
अस्पताल में लड़के के पिता ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। यह बड़ा बेटा है, जो 10वीं कक्षा में पढ़ता है, जो पूरे दिन मोबाइल में पबजी खेलता रहता था। करीब 4-5 महीने पहले उसको चूरू ननिहाल भेजा था। मंगलवार को वह उसको लेने आया था। तब वह घर में मोबाइल लेने की जिद कर रहा था। मोबाइल नहीं दिलाने पर उसने घर में रखी लक्ष्मण रेखा का सेवन कर लिया। मगर इसी दौरान उसके मामा ने देख लिया। जिसने उसके हाथ से लक्ष्मण रेखा छीनकर फेंक दी। वहीं उसे तुरन्त गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।