Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

रेप पीड़िता और उसके पति ने मांगे थे 10 लाख:आरोपी के भाई ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस…

अभिनव न्यूज।
टोंक:
टोंक जिले के उनियारा थाने में एक महिला ने 2 युवकों के खिलाफ रेप और मारपीट का केस दर्ज कराया था। महिला ने बताया था कि वह सरसों की फसल की सिंचाई कर रही थी। इस दौरान आरोपियों ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी और फिर दुष्कर्म किया। मामले में आरोपी एक युवक के भाई ने रविवार देर रात को रेप पीड़िता और उसके पति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उनियारा थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ठोलिया ने बताया कि रविवार रात को दीपक पुत्र बृजमोहन मीणा निवासी झुंडवा ने थाने में रिपोर्ट दी है। उसने बताया कि शनिवार दोपहर को मेरा भाई रवि मीणा खेत पर गया हुआ था। इस दौरान उसने महिला को एक युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस पर महिला और उसके साथ मिले युवक ने रवि को इस बारे में किसी को भी नहीं बताने का दबाव बनाया। इसके बाद उसका भाई घर आ गया।

दीपक ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी महिला और उसका पति उनके घर आए और 10 लाख रुपए मांगे। उन्होंने रुपए नहीं देने पर रवि को रेप केस में फंसाने की धमकी दी। जब उसने रुपए देने से इनकार किया तो महिला ने उसके भाई रवि और उसके दोस्त लक्ष्मण के खिलाफ रेप का केस दर्ज करा दिया। दोनों मामले की जांच उनियारा DSP शकील अहमद ही कर रहे हैं। उधर, रेप पीड़िता ने इस मामले को झूठा बताते हुए कहा कि उसने 2 दिन पहले रेप का केस को दर्ज कराया था, जिसको रफा-दफा कराने के लिए यह मामला दर्ज कराया गया है।

Click to listen highlighted text!