अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर के लोहाखान क्षेत्र में रहने वाले रेलवे से रिटायर्ड 76 वर्षीय बुजुर्ग ने जयपुर में आयोजित राजस्थान ओपन एथलीट मीट की दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया है। रिटायर्ड कर्मचारी द्वारा सीनियर सिटीजन की दौड़ में हिस्सा लिया गया था। जीत के बाद से ही उन्हें परिवार व रिश्तेदारों द्वारा शुभकामनाएं दी जा रही है।
लोहाखान क्षेत्र में रहने वाले 76 वर्षीय देवीलाल ने बताया 25 दिसंबर को जयपुर में राजस्थान ओपन एथलीट मीट दौड़ का आयोजन किया गया था। उन्होंने सीनियर सिटीजन की 2 व 8 हजार मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया था। उन्होंने दौड़ में सभी को पीछे करते हुए जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। इसके बाद से वह खुद को काफी तंदुरुस्त महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें परिवार और उनके रिश्तेदारों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं भी दी जा रही है।
रेलवे से रिटायर्ड
लोहाखान क्षेत्र में रहने 76 वर्षीय देवीलाल ने बताया कि वह 2007 में रेलवे में चीफ टिकट चेकिंग के पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने 35 साल रेलवे में अपनी सेवाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह छठी कक्षा से ही एथलीट थे। गेम्स में अच्छा योगदान देने पर ही उनकी रेलवे में नौकरी लगी थी।