Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

बीकानेर की प्रथम सम्पूर्ण एजूकेशनल डायरेक्ट्री का होगा प्रकाशन

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों में अग्रणी बीकानेर में एक और जनोपयोगी नवाचार सम्पूर्ण शिक्षा जगत की जानकारी देने वाली एक डायरेक्ट्री के रूप में सामने आने वाला है। बीकानेर के देवेशी पब्लिसिटी की ओर से जनवरी 2023 में एक ऐसी एजूकेशनल डायरेक्ट्री का प्रकाशन किया जा रहा है जो बीकानेर जिले के हर नागरिक के लिए अत्यन्त उपयोगी होगी और उनकी परेशानियों को दूर कर देगी। देवेशी पब्लिसिटी के निदेशक नीरज कुमार ने बताया कि इस डायरेक्ट्री में बीकानेर के सभी स्कूलों, कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, अपने स्तर पर पढ़ाने वाले शिक्षकों, विषय विशेषज्ञों, विद्यार्थियों के लिए उपयोगी लायब्रेरीज, स्टेशनरी शॉप्स और स्कूल ड्रेसेज शॉप्स की जानकारी पूर्ण पते और सम्पर्क नम्बरों सहित होगी।

नीरज कुमार ने बताया कि इस डायरेक्ट्री में बीकानेर के हर हिस्से के शिक्षा केन्द्रों और शिक्षण सामग्री मिलने के स्थानों की जानकरी होगी। 90 जी एस एम कागज पर कुल 200 पृष्ठों की आकर्षक डायरेक्ट्री की एक लाख प्रतियों का निशुल्क वितरण हर घर में किया जाएगा। इस डायरेक्ट्री में विभिन्न शैक्षणिक विषयों पर विषय विशेषज्ञों के उपयोगी आलेख भी प्रकाशित किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को विषय चयन में मार्गदर्शन मिले। यह एजूकेशनल डायरेक्ट्री वेबसाइट और एप पर भी उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए देवेशी पब्लिसिटी के मोबाइल नंबर 9079100573 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Click to listen highlighted text!