Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

वेटरनरी विश्वविद्यालय में आरपीवीटी-2022 प्रवेश प्रक्रिया जारी

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक एवं सम्बद्ध वेटरनरी कॉलेजों में उपलब्ध सीटो पर बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. डिग्री पाठ्यक्रम (सत्र 2022-23) में प्रवेश आवंटन हेतु ऑनलाईन काउंसलिंग कर अलग-अलग महाविद्यालयों में सीट आवंटन पश्चात तृतीय राउण्ड काउंसलिंग हेतु प्रमाण-पत्र सत्यापन एवं शुल्क जमा करवाने की प्रक्रिया शनिवार को गई।

चेयरमैन स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. ए.पी. सिंह सिंह ने बताया कि बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय के तीन सघंटक महाविद्यालयों वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर, वेटरनरी कॉलेज, नवानियां (उदयपुर) एवं पी.जी.आई.वी.ई.आर, जयपुर के साथ-साथ, अपोलो कॉलेज ऑफ वेटरनरी मेडिसिन, जयपुर, एम.जे.एफ. वेटरनरी कॉलेज चौमू, अरावली वेटरनरी कॉलेज, सीकर, एम.बी. वेटरनरी कॉलेज, डूंगरपुर, महात्मा गांधी वेटरनरी कॉलेज, भरतपुर, आर. आर. कॉलेज ऑफ वेटरनरी एण्ड एनिमल साइंस, देवली (टोंक), सौरभ वेटरनरी कॉलेज, हिंडौन सम्बद्ध प्राइवेट वेटरनरी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

इन महाविद्यालयों के लिए प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को उनके आर.पी.वी.टी. 2022 की मेरिट, ऑनलाईन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फार्म में चुने महाविद्यालयों की प्राथमिकता एवं आरक्षित कोटे के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। सक्षम अभ्यर्थियों का ऑफलाईन कॉउसलिंग में प्रमाण-पत्र जाँच एवं फीस जमा करवाने के पश्चात् प्रवेश सुनिश्चित किया जायेगा। शेष रही सीटों हेतु ऑफलाईन काउंसलिंग 22 दिसम्बर को आयोजित की जायेगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर उपलब्ध है।

Click to listen highlighted text!