Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 15

अन्नकूट महोत्सव पर मंदिर में सजी सहस्त्र दीपमालिका

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
बीकानेर पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामी वल्लभाचार्यजी महाराज एवं बिठलनाथ जी (व्रजांब बावाश्री) के सानिध्य में पुष्टिमार्ग में राग-भोग-शृंगार के प्रणेता प्रभुचरण बिठलनाथजी श्रीगुंसाईजी का 508 वां प्राकट्य उत्सव एवं अन्नकूट महोत्सव यहां शुक्रवार से शुरु हुआ।

वल्लभाचार्यजी महाराज ने बताया कि शुक्रवार, 16 दिसम्बर को श्रीरतनबिहारी जी मंदिर में सांय 7 बजे 5100 दीपक से सहस्र दीपमालिका सजायी गयी। 51 वैष्णव बच्चों ने गौरव व्यास के निर्देशन में कला दिखायी। उन्होंने बताया कि श्री बिठलेश प्राकट्य महोत्सव शनिवार, 17 दिसम्बर को मनाया जाएगा

जिसके तहत प्रात श्रीदाऊजी मंदिर में तिलक आरती दर्शन व श्रीराजरतनबिहारी जी मंदिर में तिलक आरती दर्शन, दोपहर तीन बजे श्री गोवर्धननाथजी मंदिर (आसानियों का चौक) से शोभायात्रा निशान-डंका-ढोला-नगाड़े के साथ से बिठलनाथजी एवं दाऊजी मंदिर से होते हुए श्रीरतनबिहारीजी मंदिर तक पहुंची। वहां केसर स्नान-वचनामृत एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं 18 दिसम्बर, रविवार को श्रीराजरतनबिहारी जी मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव होगा जिसके तहत प्रात: साढ़े ग्यारह बजे गोवर्धन पूजा, अन्नकूट दर्शन दोपहर चार बजे से सांय 6 बजे तक होंगे।

Click to listen highlighted text!