अभिनव न्यूज।
जयपुर: जयपुर में दिल्ली श्रद्धा मर्डर जैसा हत्याकांड सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी ताई का पहले हथौड़े से सिर फोड़ा फिर डेडबॉडी के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। जानकारी के अनुसार हत्यारे ने किस खतरनाक मशीन से बॉडी को काटा है। जानकारी के अनुसार डेडबॉडी के टुकड़ों को हत्यारे ने जयपुर के आसपास के जंगलों में फेंक दिया। पुलिस ने हत्यारे को पकड़ लिया है और पुलिस पूरे मामले का आज खुलासा करेगी।
मामला शहर के विद्याद्यर नगर इलाके है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-2 की रहने वाली सरोज देवी (62) की बेटियों शुक्रवार शाम को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दी थी। बीकानेर की रहने वाली महिला की बेटी पूजा शर्मा (38) ने बताया था कि उसके पिता की मौत 1995 में हो गई थी।
मां सरोज देवी (62) सेक्टर-2 विद्याधर नगर में चाचा बद्री प्रसाद शर्मा के यहां रहती थी। वह और बड़ी बहन मोनिका शादी होने के बाद अपने ससुराल रह रही है। भाई अमित विदेश में रहता है।
12 दिसंबर को चचेरे भाई अनुज शर्मा ने पूजा को कॉल कर बताया कि 11 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे बड़ी मम्मी सरोज देवी रोटी देने के लिए घर से बाहर गई थी। इसके बाद वापस घर नहीं लौटी। बड़ी मम्मी सरोज देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट विद्याधर नगर थाने में करवा दी है। मां के लापता होने पर पूजा और मोनिका ने मोबाइल पर बात की। 12 दिसम्बर को बड़ी बहन मोनिका चाचा के घर आ गई।
खून के धब्बे साफ करता मिला चचेरा भाई
13 दिसम्बर को मोनिका घर में ही थी। रसोई में चचेरा भाई अनुज दीवार पर लगे खून के धब्बे कपड़े से साफ कर रहा था। मोनिका ने उससे पूछा तो वह घबरा गया। कहा कि मुझे नकसीर आ गई थी।
जो दीवार पर लग गई, उसे साफ कर रहा हूं। मोनिका ने चचेरे भाई पर शक होने पर छोटी बहन पूजा को कॉल कर बताया। पता चलने पर पूजा अपने पति के साथ 15 दिसम्बर को चाचा के घर पहुंच गई।
हरिद्वार चला गया हत्यारा
घर पहुंचने पर पूजा ने अपनी बड़ी बहन मोनिका ने चचेरे भाई अनुज के बारे में पूछा। मोनिका ने बताया कि अनुज हरिद्वार गया है। दोनों बहनों ने आपस में बात की तो अनुज पर शक गया। शुक्रवार शाम थाने जाकर दोनों बहनों ने गुमशुदा मां की हत्या का शक जताया।
चचेरे भाई अनुज पर शक होने की अंदेशा जताते हुए मामला दर्ज करवाया। पीड़ित बहनों ने पुलिस को बताया कि उनके चचेरे भाई अनुज ने मां सरोज देवी की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
हालांकि भतीजे ने मर्डर क्यों किया और कैसे किया इसका खुलासा शनिवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करेगी।