अभिनव न्यूज।
चूरू: चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के जयसंगसर गांव में कुत्ते ने 3 साल के मासूम बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के सिर, आंख और गाल पर गहरे घाव कर दिए। जब बच्चा जोर से रोया तो उसके पिता दौड़कर घर के बाहर आए। पिता ने जब अपने बेटे को बचाने की कोशिश की तो कुत्ते ने पिता के हाथ पर भी काट लिया। इस दौरान गांव के लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर कुत्ते को मार डाला। कुत्ते के काटने से घायल बच्चे को चूरू के डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जयलाल ने बताया कि उसका 3 साल का बेटा रितेश बुधवार शाम को घर के आगे खेल रहा था। तभी एक कुते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने रितेश के सिर, आंख और गाल पर बुरी तरह से काट लिया, जिससे उसके गहरे घाव हो गए। रितेश के रोने की आवाज सुनकर वह घर के बाहर आया और उसको कुत्ते से बचाया। इस दौरान कुत्ते ने उसके हाथ में भी काट लिया। इस कुत्ते ने गांव में 3-4 अन्य लोगों को भी काटा था। ऐसे में गांव के लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर उसको मार डाला। इसके बाद वह अपने बच्चे को लहूलुहान हालत में लेकर डीबी अस्पताल आया, यहां पर डॉक्टर ने उसके सिर और गाल पर टांके लगाए।