Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

BJP की नेताओं ने एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़, गाली-गलौज के बाद भिड़े

अभिनव न्यूज।
अलवर:
भाजपा की जनाक्रोश यात्रा में नेताओं के बीच चल रही खींचतान सामने आने लगी है। मामला अलवर का है। यहां यात्रा के दौरान दो महिला नेताओंं के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर थप्पड़ भी बरसाए। मामला इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद लोगों का बीच बचाव करना पड़ा।
इधर, इस यात्रा से पहले हुई बैठक में भी दो भाजपा नेताओं के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मंडल अध्यक्ष ने दूसरे नेता को धमकाया कि यहां से जाओ नहीं तो उठाकर गाड़ी में पटक दूंगा। ये पूरा मामला अलवर के थानागाजी का है।


महिला मोर्चा संयोजक व पूर्व जिला मंत्री में विवाद

दरअसल,10 दिसंबर को थानागाजी के सालेटा में जनाक्रोश यात्रा पहुंची थी। यहां महिला मोर्चा संयोजक प्रियंका शर्मा और पूर्व जिला मंत्री रूबिया उपाध्याय के बीच रथ में बैठने को लेकर विवाद शुरू हो गया।

रूबिया ने खुद को सीनियर बताया तो प्रियंका शर्मा भड़क गई और कहने लगी कि तेरी औकात दो कौड़ी की भी नहीं है…इतना सुनते ही रूबिया आग बबूला हो गई और प्रियंका शर्मा को थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद दोनों भिड़ गईं और एक-दूसरे पर थप्पड़ बरसाती रही। इस दौरान वहां मौजूद नेता सब देखते रहे।

वहीं, रूबिया ने प्रियंका शर्मा को यह कह दिया कि ये आग लगा रही है सीनियर मैं हूं या ये, इससे पूछो तो सही। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मामला शांत करवाया।
रुबिया ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा की कुल 22 लोगों की टीम है। इसमें मैं महिला संयोजक हूं। मुझे धमरेड़ी मंडल में जाना नहीं हुआ। आगे किशोरी में गए। गड़बसी में मुझे रुबिया सहित चार जनों ने अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद सालेटा पहुंचे तो वहां कार्यक्रम के बाद रुबिया ने मेरे बारे में गलत बात बोली। मुझे धक्का मारा। मैंने मेरे बचाव में हाथ उठाया है। पहले रुबिया ने मुझे थप्पड़ मारा है।

Click to listen highlighted text!