Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने ली 18 वें मुख्यमंत्री की शपथ, मोदी, शाह सहित 20 बड़े नेता रहे मौजूद

अभिनव न्यूज।
गांधीनगर:
62 साल के भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के 18वें मुख्यमंत्री की शपथ ली। गांधीनगर सचिवालय के हेलीपैड ग्राउंड में राज्यपाल ने दोपहर 2 बजकर 2 बजे उन्हें पद की शपथ दिलाई। भूपेंद्र पटेल के बाद 16 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 8 कैबिनेट, दो स्वतंत्र प्रभार और छह राज्यमंत्री हैं।

समारोह के लिए बनाए गए मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भाजपा शासित राज्यों के सीएम मौजूद रहे। वहीं, दो हजार से ज्यादा दूसरे नेता और 200 संत भी शपथ ग्रहण का हिस्सा बने।

कनुभाई देसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी भाई पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, भानुबेन बावरिया, कुबेरभाई डिंडोर, कुंवरजी बावडय़िा अय्यर मुलुभाई बेरा को केबिनेट मंत्री बनाया गया है। जबकि हर्ष संघवी, जगदीश विश्वकर्मा को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है। जबकि पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेशभाई पटेल प्रफुल्ल पानसेरिया, भीखूसिंह परमार, कुंवरजी भाई हड़पति को राज्यमंत्री बनाया गया है।

Click to listen highlighted text!