अभिनव न्यूज।
नागौर: नागौर जिले में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए जेवरात भी बरामद कर लिए है। जिले की गच्छीपुरा पुलिस ने बताया कि हनुमान पुत्र श्रवणराम की ओर से 22 नवंबर को थाने में एक रिपोर्ट दी गई थी।
इसमें बताया था कि सुबह 9 बजे के लगभग वे और उनकी पत्नी अपने खेत पर गए हुए थे। वहीं उनका बेटा और बेटी स्कूल गए हुए थे। करीब 11 बजे के लगभग उनकी बेटी स्कूल से खाना खाने घर पर आई तो उसने कमरे का ताला खुला मिला, अंदर जाकर देखा तो घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था। वहीं लोहे की पेटी का ताला टूटा पड़ा मिला। वह घबरा गई उसके बाद उसने पिता को फोन कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिस पर वे घर पहुंचे।
देखा तो पेटी में रखे जेवरात और नकद कुल 64 हजार रुपए चोरी हो चुके थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जिस पर पुलिस की टीम ने आरोपी दीपक पुत्र अम्बालाल और गोपालपुरी पुत्र चौथूपुरी को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने चोरी किए जेवरात और नकद 64 हजार रुपए भी बरामद कर लिए। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।