Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Wednesday, November 27

राज्य के एक हजार स्कूल इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट होंगे, शर्तें कड़ी हाेने से शिक्षा विभाग नहीं खाेज पा रहा…

इंग्लिश स्कूलों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2022-23 के तहत राज्य के शहरी क्षेत्र में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए शिक्षा निदेशालय ने जिलेवार टारगेट तय कर पिछले माह जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे थे। लेकिन हिंदी से इंग्लिश मीडियम में कन्वर्ट होने वाले महात्मा गांधी स्कूलों के लिए जो पैरामीटर तय किए गए हैं, शहरी क्षेत्र के स्कूल उन पैरामीटर पर खरा नहीं उतर रहे हैं। यही कारण है कि जिला शिक्षा अधिकारियों को बार-बार प्रस्ताव मांगने पड़ रहे हैं।

बीकानेर जिले के शहरी क्षेत्र में 49 हिंदी मीडियम स्कूलों को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में रूपांतरित करने का टारगेट निर्धारित किया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग के पास दो माह में केवल 22 स्कूलों के प्रस्ताव ही पहुंचे हैं। यह प्रस्ताव सीडीईओ बीकानेर ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भिजवा दिए हैं। दरअसल हिंदी मीडियम स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में रूपांतरित करने के लिए 20 अप्रैल तक मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से प्रस्ताव मांगे गए थे। लेकिन इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए निर्धारित क्राइटेरिया पूरा नहीं करने के कारण प्रस्ताव ही नहीं भेजे। शेष स्कूलों के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित सीबीईओ और यूसीईईओ से दोबारा प्रस्ताव मांगे हैं।

इंग्लिश मीडियम बनाने के लिए स्कूल में 8 कमरे होने जरुरी, शहीद के नाम वाले नहीं बनेंगे

ये 5 शर्तें बन रही रुकावट
1. हिंदी मीडियम स्कूल में 8 कमरे हो और भविष्य में 8 कमरे बनाने की संभावना हो।
2. दो से अधिक संकाय चल रहे हैं, नामांकन अधिक है उनका चयन नहीं होगा।​​​​​​​
3. 12वीं का एक ही स्कूल है तो भविष्य को देखते हुए माध्यमिक और उच्च प्राथमिक व प्राथमिक स्कूल का भी चयन किया जा सकेगा।​​​​​​​
4. भामाशाह, शहीद, दानदाता के नाम से चल रहे स्कूलों के प्रस्ताव नहीं मांगे गए हैं। परिवार से सहमति जरुरी।
5. किराए की बिल्डिंग में चल रहे सरकारी स्कूलों के प्रस्ताव भी नहीं मांगे गए हैं। सरकारी भवन होना जरुरी।​​​​​​​

बीकानेर ब्लॉक में कुल 264 सरकारी स्कूल
बीकानेर ब्लॉक में 264 सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इनमें 75 प्राथमिक और 76 उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल है। जबकि 111 सीनियर सैकंडरी स्कूल है। इसके अलावा पश्चिम क्षेत्र में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल मुरलीधर और पूर्व क्षेत्र में सूरसागर इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालित है।

  • महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए प्रस्ताव भिजवाए जा रहे हैं। जो स्कूल पैरामीटर को पूरा नहीं कर रहे है उनकी जगह दूसरे स्कूलों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। – डॉ. राजकुमार शर्मा, सीडीईओ, माध्यमिक शिक्षा
Click to listen highlighted text!