Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

महाराष्ट्र में रेलवे फुट ब्रिज का हिस्सा गिरा: 60 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिरे लोग, कई लोग घायल

अभिनव न्यूज।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर आज शाम करीब 5.10 बजे फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने की खबर है। कई यात्री ब्रिज से करीब 60 फीट की ऊंचाई से पटरी पर गिरे। कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फीट थी। यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिरे हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है। चूंकि हाइट 60 फीट थी, इसलिए कई घायलों की हालत गंभीर भी हो सकती है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल हुए हैं। जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 से 4 नंबर प्लेटफार्म पर जा रहे थे। तभी अचानक इस ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में घायल यात्रियों को तुरंत नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया है।

आंध्रप्रदेश में ट्रेन एक कोच में आग लगने का मामला, बड़ा हादसा टला

उधर, आंध्रप्रदेश में भी रेलवे स्टेशन पर ही एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। राज्य के चित्तूर जिले के कुप्पम में एक ट्रेन रुकी हुई थी, तभी उसमें अचानक आग लग गई्। ट्रेन में आग लगने से अचानक भगदड़ मच गई। बता दें कि बेंगलुरू से कुप्पम होते हुए हावड़ा एक्सप्रेस के S9 एसी कोच में आग लग गई।

लोको पायलट की सूचना पर ट्रेन को कुप्पम स्टेशन पर रोक दिया गया। इस दौरान सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Click to listen highlighted text!