Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 24

बीकानेर: पॉलिसी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पे, मामला दर्ज

अभिनव न्यूज।
बीकानेर:
पॉलिसी का झांसा देकर लाखों रुपए हड़पने का मामला कोर्ट इस्तगासे के जरिये नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है । इस संबंध में बंगलानगर वार्ड नं . दो निवासी धर्मचंद सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी ने दो महिलाओं समेत चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । जिसकी जांच हैड कांस्टेबल देवाराम कर रहे हैं । अनुसंधान अधिकारी ने बताया कि परिवादी ने पॉलिसी करवा रखी है ।

एक दिन उसके वॉट्सएप पर कॉल आया और जिसने बोला कि वह कंपनी का मैनेजर है , कंपनी ने आपके पैसों को शेयर मार्केट में इनवेस्ट किया था , जिसमें आपको अकाउंट में 40 लाख रुपए है । अगर आप ये पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं जैसा कहता हूं वैसा करना होगा ।

आपको कुछ पैसे पहले फाईल प्रोसेजर के जमा करवाने होंगे , ताकि 40 लाख रुपए आपके बैंक खाते में 24 घंटे में आ सके । परिवादी ने उनके कहने पर अलग – अलग समय पर कुल 06 लाख 76 हजार रुपए जमा करवा दिए । उसके बाद परिवादी बैंक में न 40 लाख रुपए आये और न ही उसके द्वारा जमा करवाई गए पैसे । इस तरह परिवादी धोखाधड़ी का शिकार हुआ । परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने दिल्ली निवासी प्रिया माथुर , राहुल , समित व अनु के खिलाफ धारा 420 , 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

Click to listen highlighted text!