पंडित गिरधारी सूरा
शुक्र ग्रह का मेष राशि मे प्रवेश होने से कुछ राशियों को होगा लाभ अन्य राशि वाले भी करे ये उपाय जिनसे चमकेगी किस्मत
23 मई को रात 8 बजकर 39 मिनट पर शुक्र मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे और यहां पर 18 जून 2022 को सुबह 08 बजकर 28 मिनट तक विराजमान रहेंगे। शुक्र का ये गोचर कई राशियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है । शुक्र ग्रह को सुख-सुविधा, ऐशो आराम, रोमांस, धन लाभ का कारण बताया गया है । ऐसे में शुक्र का राशि परिवर्तन कई राशियों की किस्मत चमका देगा।
मेष राशि
इस राशि में शुक्र द्वितीय और सप्तम भाव के मालिक है। इस राशि के लोगों को आर्थिक लाभ मिलेगा। निवेश करने के लिए सही समय है । समाज में आपको कीर्ति मिलेगा। परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे संबंध बनेंगे । वहीं पार्टनर के साथ प्रेम संबंध गहरा और अटुट होगा !
मिथुन राशि
इस राशि में शुक्र पंचम और द्वादश भाव के मालिक है। इस राशि के जातकों को लाभ होगा।आर्थिक स्थिति सही होगी और साथ मे कमाई के नए साधन बनेंगे । नए लोगों के आने से आपको लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। घर में खुशी का वातावरण होगा !
सिंह राशि
इस राशि में शुक्र ग्रह तीसरे व दशम भाव के मालिक है। भाग्य के घर में शुक्र का गोचर होने से इस राशि को विशेष लाभ होगा । जो लोग नौकरी व व्यापार की तलाश में हैं, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी । परिवार मे रोग दूर होंगे व व्यवसाय बढ़ेगा ! और उन्नति होगी । जमींन संबंधित लाभ मिलेगा।
मकर राशि
इस राशि में शुक्र पंचम और दशम भाव के मालिक हैं। शुक्र का गोचर इस राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा जायेगा । परिवार खुशियो से भरा रहेगा ।रुके हुए कार्यो मे सफलता जरूर मिलेगी । वैवाहिक जीवन सुखद व लाभदायक होगा !
कुंभ राशि
इस राशि में शुक्र चतुर्थ व नवम भाव के मालिक है। शुक्र का गोचर इस राशि को आर्थिंक लाभ मिलेगा ! । नौकरी में पदोन्नति मिलेगी । यात्रा करने के लाभ प्राप्त होंगे । पति पत्नी का संबंध भी अच्छा बनेगा और खुश खबरी मिलने के आसार है !
शुक्र के राशि परिवर्तन होने से कर्क, कन्या, वृश्चिक, धनु और मीन राशियों के जातकों को कष्ट मिल सकता है जातकों को इन समस्याओं के निदान हेतु ये उपाय करे ! जिससे जल्द ही मिलेगा लाभ ।
शुक्र ग्रह की वस्तुओ का दान करे जैसे
सफेद वस्त्र, चावल,दूध,दही, सफेद पुष्प, घी, चीनी आदि के दान से शुक्र ग्रह मजबूत होते हैं.
शुक्र ग्रह के मंत्र का जाप करे , श्री सूक्त, कनकधारा का पाठ करे,
शिव का दूध से अभिषेक करे और सफेद पुष्प अर्पण करे ।