अभिनव न्यूज
बीकानेर। क्षितिज क्लासेज बीकानेर की ओर से विद्यार्थियों में जी.के. विषय के प्रति ललक और लगाव पैदा करने के लिए जी.के. की पांच हजार रुपये की ईनामी प्रतियोगिता का सिलसिला प्रतिमाह जारी है। क्षितिज क्लासेज के निदेशक और जी.के. विशेषज्ञ हेमंत कच्छावा ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में पचास से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था, उनमें से हिम्मत गहलोत ने पांच हजार का प्रथम पुरस्कार जीता।
इसी प्रतियोगिता में जयप्रकाश हर्ष, ललित गहलोत और अमर्त्य रंगा ने 551 रुपये के पुरस्कार प्राप्त किए। क्षितिज क्लासेज के संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद कच्छावा और भरत व्यास ने विजेताओं को पुरस्कार राशि प्रदान की। हेमंत सर ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों के बढ़ते उत्साह को देखते हुए इस आयोजन को बड़े स्तर पर करने का निर्णय लिया गया है।
इंस्टीट्यूट प्रबंधन ने प्रथम पुरस्कार की राशि को ग्यारह हजार, द्वितीय 5100 एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये का करने की घोषणा की है। प्रतियोगिता में कोई भी विद्यार्थी भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मोबाइल नंबर 7737136271 पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिता में चतुर्थ से लेकर दसवें स्थान पर रहने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 1100 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।