Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, April 21

CBN ने 20 लाख की नशीली दवाएं पकड़ी:नशामुक्ति केंद्र की आड़ में अवैध तरीके से बेच रहे थे, डॉक्टर समेत 4 गिरफ्तार

अभिनव न्यूज।
कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने गंगानगर के सादुलशहर में छापामारी कार्रवाई की है। यहां उम्मीद नशा मुक्ति केंद्र से अवैध रूप से बेची जा रही नशीली दवाओं और इंजेक्शन की खेप पकड़ी है। जिनकी बाजार कीमत 20 लाख रूपए बताई गई है। टीम ने डॉक्टर विशाल सोनवाने समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

उप नारकोटिक्स आयुक्त विकास जोशी ने बताया कि यहां नशा करने वालों को अवैध तरीके से नशीली दवाई बेची जा रही थी। इसकी लम्बे समय से सूचना मिल रही थी। सूचना पर भीलवाड़ा व चित्तौड़ के निवारक दल ने सादुलशहर के उम्मीद नशा मुक्ति केंद्र पर रेड की। तलाशी में मौके से 1 लाख 58 हजार मन प्रभावी औषधियां बरामद की। मौके से तीन संचालक प्रदीप कुमार (33), श्रवण कुमार (21), अनिल बेनीवाल (50) व डॉक्टर विशाल सोनवेल (44) को गिरफ्तार किया।

ये चारों व्यक्ति, फर्जी तरीके से दवाइयों को बेचते थे। इनके पास 10 ही मरीज आते थे,लेकिन रिकॉर्ड में 40-50 मरीज दिखाते थे। चारों को NDPS एक्ट में गिरफ्तार किया है। इनके पास से अल्प्राजोलम 4626 टेबलेट,बुप्रेनोर्फिन 93, 622 टेबलेट, क्लोरोडायजेपोक्साइड 1990 टेबलेट, क्लोनाजेपम 15,880 टेबलेट व 410 कैप्सूल, एटीजोलाम 17095, लोराजेपाम 14067 टेबलेट 50 इंजेक्शन, निट्राजेपाम 2585 टेबलेट, ट्रामाडोल 1268 टेबलेट व 28 इंजेक्शन, जोल्पीडेम 4190 टेबलेट यानी कुल 1 लाख 58 हजार 520 टेबलेट व इंजेक्शन पकड़े है।

कार्रवाई में निवारक दल के अधीक्षक डीके सिंह, विपिन कुमार गुप्ता,राजेंद्र कुमार चौधरी, राजेश बालिया, सुरेंद्र कुमार, जगजीत,हेमंत, समरथ गनावा, विष्णुदास की भूमिका रही।

Click to listen highlighted text!