Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

समाजसेवा और व्यापार के साथ वैश्य समाज की राजनीति में भी भागीदारी जरूरी – मित्तल

अभिनव न्यूज बीकानेर।
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला बीकानेर की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को शिवबाडी रोड स्थित अग्रवाल चेतना भवन में आयोजित हुई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक सरोकार और व्यापार के साथ राजनैतिक क्षेत्र में भी वैश्य समाज आगे आए। इस दौरान वैश्य समाज के संगठित होकर आगे बढ़ने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

अध्यक्षता करते हुए वैश्य समाज के संरक्षक और समाजसेवी सुभाष मित्तल ने कहा कि वैश्य समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियां को दूर करना जरूरी है। समाज द्वारा संगठित होकर आगे बढ़ा जाए और आगामी चुनावों में वैश्य समाज को राजनैतिक मंच पर भी प्रयास करने चाहिए।

वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि आज समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। इस ऊर्जा को बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने युवाओं को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने जिला का आह्वान किया।
महामन्त्री विजय बाफना ने कहा कि वैश्य समाज का राजनीति में जनसंख्या के अनुरूप प्रतिनिधित्व हो। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज सदैव राजनैतिक दलों को आर्थिक सहयोग करता आया है। उन्होंने राज्य में वैश्य कल्याण बोर्ड को एक्टिव करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन एड. नरेंद्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि सरकारी पोर्टल की तरह वैश्य समाज का भी पोर्टल बनाया जाए, जिससे समस्याओं पर चर्चा होने के साथ इसका समाधान हो सके। सुरभि अग्रवाल ने आभार जताया।

वैश्य समाज की जिला महिला इकाई अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन, जिला युवा इकाई अध्यक्ष कृष्णा सेठिया, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा लोकेश करनानी, मन्त्री सीए अंकुश चौपडा, उपाध्यक्ष भतमाल पेडिवाल, जिला मंत्री मनोज सिंगला, जिला मंत्री दिलीप गुप्ता, संयुक्त महामंत्री कमल बोथरा, ललित कोचर, जिला मंत्री विनीत बोथरा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश महात्मा, मंत्री महिला इकाई पद्मिनी अग्रवाल, शालू अग्रवाल, प्रवक्ता किशन लोहिया, विनोद धानुका, सुनीता कोचर, अंकित बोरड सहित समाज के विभिन्न घटकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!