Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Monday, November 25

सर्राफा व्यापारी से ठगी की वारदात:पुलिसकर्मी बनकर बदमाश ले गए 3.50 लाख का सोना

अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर में शनिवार को दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से ठगी की वारदात सामने आई है। बीच सड़क पर पुलिस बनकर व्यापारी को बदमाशों ने उलझाया और फिर साढे 3 लाख का सोना शातिर तरीके से लेकर फरार हो गए। यह घटना प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया गया। पीड़ित बुजुर्ग व्यापारी की ओर से मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शास्त्री नगर निवासी सर्राफा व्यापारी दिलीप जैन(58) ने बताया कि वह अपने घर से नया बाजार स्थित अपनी ज्वेलरी की शॉप पर जा रहे थे। बजरंगगढ़ स्थित शारदा हॉस्पिटल के बाहर पीछे से आए बाइक सवार युवक ने उन्हें रुकवाया। युवक ने उन्हें खुदको पुलिसकर्मी बताया और कहा कि देर रात यहां पर 13 लाख की वारदात हुई है, आपकी गाड़ी की डिक्की चेक करनी है। जिसके बाद व्यापारी ने अपनी गाड़ी को चेक करवाया। इस दौरान बदमाश ने अपने अन्य साथी को अनजान समझकर रुकवाया और उसका भी बैग चेक किया।

बाद में बदमाश ने व्यापारी से कहा कि आपने जो सोना पहन रखा है वह उतारकर रुमाल में रख लीजिए और उसे गाड़ी की डिक्की में डाल दीजिए। सर्राफा व्यापारी ने बदमाश को पुलिसकर्मी समझकर उनकी बातों में अपना सोना उतारा और रुमाल में डालकर गाड़ी में रख दिया। इस दौरान शातिर बदमाश ने रुमाल से सामान गायब कर लिया और अपने साथी के साथ फरार हो गया। पीड़ित व्यापारी को दुकान पहुंचने के बाद इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तो वहां कोई नहीं मिला सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस हॉस्पिटल के वहां पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

3.50 लाख का था सोना

सर्राफा व्यापारी दिलीप जैन ने बताया कि उन्होंने तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का कड़ा, सोने की चेन पहन रखी थी। तकरीबन 7 तोला सोना था जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए थी। जिसे बदमाश पुलिस बनकर गाड़ी चेक करने के बहाने लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

सर्राफा व्यापारी से हुई वारदात शारदा हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसमें साफ दिखाई दे है कि एक बदमाश बाइक पर आता है और व्यापारी को रोकता है। बदमाश ने वारदात के दौरान हेलमेट पहनकर चेहरा छुपा कर रखा है। करीब 6 मिनट के बाद वह वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

Click to listen highlighted text!