अभिनव न्यूज।
बीकानेर: पिछले माह लिफ्ट देने के बहाने किसान से लूट करने के मामले में नापासर पुलिस ने तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। नापासर थानाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि सीकर व फतेहपुर क्षेत्र के ये बदमाश अपराधिक मामले में जेल में बंद थे। इनमें से दो आरोपियों को सीकर और दो आरोपियों को फतेहपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वाले आरोपियों में फतेहपुर थानान्तर्गत दिनवा लाडखानी निवासी सत्येन्द्र उर्फ सत्या, रघुवीर उर्फ आकाश उर्फ राज्या, अक्षय कुमार जाट को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।
ये है मामला
12 अक्टूबर को सुनील भादू ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के मुताबिक अल सुबह बोलेरो गाड़ी उसके पास रूकी और बीकानेर चलने का कहकर उसको गाड़ी में बिठा लिया। रायसर गांव के निकट आरोपियों ने गाड़ी उत्तर दिशा में कच्चे रास्ते में उतार दी। जब उसने शोर मचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया। आरोप है कि जहां आरोापियों ने सूनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की तथा उसकी जेब में पड़े 4700 रुपए, एक आईफोन, चांदी की रिंग व चांदी की राधाकृष्ण की मूर्ति छीन ले। उसके मुताबिक गाड़ी में चार से पांच लोग थे।