Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

एसएसआर: युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए स्नेहाशीष सक्सेस प्वाइंट में युवा मतदाताओं किया प्रेरित

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
(एसएसआर) के प्रति 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं को जागरुक करने के अभियान के तहत गुरुवार को श्रीरामसर स्थित स्नेहाशीष सक्सेस प्वाइंट इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान स्वीप सदस्य पवन खत्री ने एसएसआर, पहली बार एक साल में चार बार नव मतदाता पंजीयन व्यवस्था, प्री-रजिस्ट्रेशन तथा पंजीयन के लिए फॉर्म 6 तथा 6बी सबमिट करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार एक साल में चार बार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अवसर दिया है, इसके अनुसार अहर्ता दिनांक 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर के अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेगा।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के लिए प्री- रजिस्ट्रेशन की सुविधा की गई है । इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न इंस्टीट्यूट में जागरुकता की सघन गतिविधियां प्रारंभ की गई है। इस दौरान सुधीर कुमार मिश्रा,
स्नेहाशीष सक्सेस प्वाइंट के निदेशक सुरेंद्र सोलंकी, संरक्षक विनय थानवी तथा फैकल्टी सदस्य अतुल गहलोत, सृष्टि पवार पंकज परिहार ,तरुण सोलंकी धर्मेंद्र श्रीमाली मौजूद रहे।

Click to listen highlighted text!