Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Thursday, November 14

28.80 लाख की अवैध शराब बरामद:कोयले से भरे ट्रक में अलग से बॉक्स बना कर छिपा रखी थी बोतलें

अभिनव न्यूज।
जोधपुर: जोधपुर में आबकारी विभाग ने 28.80 लाख की अवैध शराब बरामद की। यह शराब कोयले के ट्रक में छुपा कर लाई जा रही थी। पंजाब राज्य की शराब के इस जखीरे को आबकारी विभाग ने नागौर जोधपुर हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा। कोयले की ट्रक में अलग से पार्टीशन कर 4200 बोतल व 2400 पव्वे छुपा रखे थे।आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिण एवं सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में कार्यवाही की गई मौके से ड्राइवर फरार हो गया।

अतिरिक्त आयुक्त आबकारी रामचन्द्र गरवा ने बताया कि मुखबीर खास की सूचना पर प्रभारी आबकारी थाना देवाराम चौधरी की टीम ने करवड़ पुलिया के पास नागौर-जोधपुर हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की। आने जाने वाले ट्रक को रोककर चैक किया तब 12 चक्का ट्रक की बॉडी पार्टीशन में भरे कुल 400 कागज कार्टूनों में 4200 बोतल व 2400 पव्वे मेकडॉवल्स नं. 1 व्हिस्की अवैध अंग्रेजी फोर सेल इन पंजाब राज्य की भरी बरामद हुई।

इस पर ट्रक को जब्त कर लिया। ट्रक कोयले से भरा ट्रक था जिसमें नीचे अलग से बॉक्स बनाया हुआ था उसमें से अवैध शराब बरामद की गई। इस जब्त ट्रक का ड्राईवर ट्रक को खड़ा छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित कीमत 28 लाख 80 हजार रुपए है।

Click to listen highlighted text!