Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

CISF में 787 पदों पर निकली वैकेंसी:फिजिकल और रिटन टेस्ट से होगा सिलेक्शन, 69,100 तक मिलेगी सैलरी

अभिनव न्यूज।
जयपुर: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 787 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CISF की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
CISF द्वारा कॉन्स्टेबल के कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें कुक, कॉब्लर, टेलर, बार्बर, वाशरमैन, स्वीपर, पेंटर, मेसन, प्लंबर, माली, वेल्डर के कुल 779 पद होंगे। जबकि कॉन्स्टेबल और बार्बर के 8 बैकलॉग पदों के साथ कुल 787 पदों पर भर्ती की जाएगी। 787 पदों में से 69 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। जबकि 641 पुरुष उम्मीदवारों और 77 एक्स-सर्विसमेन के लिए आरक्षित रहेंगे।

​​​​सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। इनके अतिरिक्त, पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 165 सेमी और महिला उम्मीदवारों की हाईट 155 सेमी से कम नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे – एससी, एसटी, आदि के उम्मीदवारों और सभी महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)
  • डॉक्यूमेंटेशन
  • ओएमआर / सीबीटी में रिटन एग्जाम
  • स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)
  • मेडिकल टेस्ट

कैसे करें आवेदन

  • सीआईएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.in पर क्लिक करें।
  • लॉग इन पेज पर क्लिक करें।
  • “नया रजिस्ट्रेशन” बटन पर क्लिक करें।
  • जानकारी दर्ज करें।
  • ‘फाइनल सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Click to listen highlighted text!