अभिनव न्यूज बीकानेर।
अहमदाबाद में रविवार सुबह 9 बजे आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमार जी एवं मुकुल कुमार जी के सानिध्य में सम्यक् दर्शन कार्यशाला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुनि श्री कुलदीप कुमार जी ने नमस्कार महामंत्र से
कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात तेरापंथ युवक परिषद अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने अध्यक्ष वक्तव्य देते हुए इस कार्य कार्यशाला को सफल बनाने में संयोजक,सहसंयोजक एवं सहयोगी का विशेष सहयोग रहा एवं कार्यशाला के प्रायोजक श्रीमती सरलादेवी स्व. श्री नेमीचंदजी मालू परिवार एव श्रीमती मोहिनीदेवी महावीरचंद भंसाली परिवार का भी विशेष आभार ज्ञापन किया बताते हुए बहुत ही हर्ष की अनुभूति हो रही है की सम्यक् दर्शन कार्यशाला 2022 मे अहमदाबाद का कुल उतीर्ण परिणाम 97.64 % रहा।
कुल 381 परीक्षार्थियों मे से 372 उतीर्ण हुए। (500+ फॉर्म भरे गए) समण संस्कृति संकाय (जैन विश्व भारती ) द्वारा सुंदर कार्यशाला एवं परीक्षा संचालन के लिए तेरापंथ युवक परिषद् – अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया। अभातेयुप के राष्ट्रीय अधिवेशन मे भी सम्यक् दर्शन कार्यशाला के लिए तेरापंथ युवक परिषद् – अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया। विशेष : पूरे भारत और विदेश के 4013
परीक्षार्थियों मे से अहमदाबाद की श्रीमती मंजुजी साखला को आठवा स्थान प्राप्त हुआ।अहमदाबाद से 200 मे से 200 मार्क्स प्राप्त करने वाले कुल 6 परीक्षार्थी है। मुनि श्री कुलदीप कुमारजी ने युवक परिषद की सराहना करते हुए कहा युवक परिषद अहमदाबाद जो संकल्प लेता है उसे दृढ़ निश्चय के साथ पूर्ण करता है एव सभी संभागी ने विशेष रूप से बहुत मेहनत की और शानदार परिणाम प्राप्त किया। विशेष उपस्थिति प्रायोजक परिवार श्री महावीरजी भंसाली एवं श्री श्रीमती सरला देवी स्वर्गीय श्री नेमीचंद जी मालू परिवार की रही।
तेरापंथ युवक परिषद के सभी पदाधिकारी एवं कार्य समिति की विशेष उपस्थिति रही कार्यक्रम का कुशल संचालन युवक परिषद के मंत्री दिलीप जी भंसाली ने किया