Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

Twitter ने पैसे लेकर 15 फर्जी अकाउंट कर दिए वेरिफाई, एलन मस्क की जमकर हो रही फजीहत

अभिनव न्यूज।
ट्विटर पर पेड वेरिफिकेशन फीचर यानी वेरिफाइड अकाउंट वालों से पैसे चार्ज करने को लेकर एलन मस्क अभी तक केवल विवादों में ही घिरे थे लेकिन, अब उन्हें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ रही है. मामला है पैसे लेकर ट्विटर प्लेटफॉर्म की तरफ से करीब 15 फर्जी अकाउंट को वेरिफाई करने का. फर्जी अकाउंट बनाकर कई यूजर्स ने 8 डॉलर देकर ब्लू टिक ले लिया. पहले ही लोग ट्विटर पर हुए तमाम बदलाव को लेकर नाखुश थे. अब इस मामले के सामने आने से एलन मस्क की जमकर फजीहत भी हो रही है.

इतना ही नहीं इसके कारण अमेरिका की दिग्गज फार्मा कंपनी एली लिली (Eli Lilly) को 15 अरब डॉलर का नुकसान हो गया है. वेरिफिकेशन की होड़ में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी अकाउंट भी वेरिफाई हो गया था, जबकि ट्रंप का अकाउंट काफी पहले ट्विटर ने ही बैन कर दिया था. 

कंपनी के इन्वेस्टर्स में मचा हड़कंप 

अब यूजर ने सवाल दागने शुरू कर दिए हैं. लोगों का कहना है कि जब इतनी मशहूर हस्ती का फर्जी अकाउंट वेरीफाई हो गया तो किसी का भी हो सकता है. बड़ी बात यह भी है कि इससे Eli Lily and Company कंपनी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. फार्मा कंपनी के फर्जी अकाउंट को मिले ब्लू टिक से हुए ट्विट के कारण एली लिली एंड कंपनी (LLY) के इन्वेस्टर्स में हड़कंप मच गया और इसके शेयर में भारी गिरावट आ गई. 

फेक अकाउंट्स पर मिल रहे ब्लू टिक 

बता दें, ट्विटर ने 2 दिन पहले ही ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन (पेड वेरिफिकेशन फीचर) शुरू किया है. इसमें कोई भी यूजर 8 डॉलर देकर ब्लू टिक ले सकता था लेकिन, कई यूजर्स ने इसका गलत फायदा भी उठाना शुरू कर दिया है. फेक अकाउंट्स अब ब्लू टिक लेकर फर्जी पोस्ट कर रहे हैं. अब ऐसे में एलन मस्क फिर से एक विवाद में पड़ गए हैं.  

ट्विटर पर कई बदवाल कर चुके हैं मस्क 

एलन मस्क के हाथ में ट्विटर की कमान आने के बाद उन्होंने ट्विटर पर कई बदलाव किए हैं. कंपनी का मालिकान हक मिलते ही सबसे पहले उन्होंने कंपनी के सीईओ समेत कई अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था. इसके बाद उन्होंने कई कर्मचारियों को भी नौकरी से निकाल दिया. फिर ट्विटर पर ब्लू टिक को सब्सक्रिप्शन बेस्ड बना दिया. ऐसे तमाम बदलावों के कारण वह विवदों में घिरते जा रहे हैं. 

Click to listen highlighted text!