Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत:गांव जाते समय ट्रेक्टर ने टक्कर मारी, चेस्ट में चोट लगने से दम तोड़ा

अभिनव न्यूज।
कोटा: कोटा के मंडाना थाना क्षेत्र में ट्रेक्टर ड्राइवर ने एक बाइक सवार के टक्कर मार दी। चेस्ट में चोट लगने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है। मृतक गजेंद्र श्रृंगी (58) गुमानपुरा के निवासी थे।आज सुबह बाइक पर सवार होकर कोटा से अपने गांव सावन भादो जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार गजेंद्र खेती का काम करते थे। उनके दो बच्चे है। बेटा पुणे में नौकरी करता है। गजेंद्र एक दिन पहले ही अपनी पत्नी के साथ चोरसिकोस की परिक्रमा करके कोटा लौटे थे। रात गुमानपुरा इलाके में रुकें सुबह अकेले की बाइक पर सवार होकर गांव के लिए निकल गए। रास्ते में दरा के आगे कनवास रोड़ पर बालाजी के दर्शन को जा रहे थे। मंडाना बाईपास के पास ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। घायल गजेंद्र ने फोन करके परिजनों को एक्सीडेंट के बारें में जानकारी दी।

मंडाना थाना ASI देवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना सुबह 9 बजे के आसपास की है। ट्रेक्टर की टक्कर से गजेंद्र घायल हुआ था।घायल को इलाज के लिए सीएचसी लेकर आए। वहां से कोटा रेफर किया गया। डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित किया। ट्रेक्टर को जब्त किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Click to listen highlighted text!