Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, November 22

आबकारी विभाग ने अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा:45 लाख रूपए कीमत के 625 कार्टन बरामद

अभिनव न्यूज।
उदयपुर: उदयपुर में आबकारी विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को पकड़ा। कंटेनर पंजाब के मोगा से नागौर, भीलवाड़ा, उदयपुर होते हुए गुजरात के सूरत भेजा जा रहा था। कंटेनर से अलग-अलग ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बरामद किए गए है। इसकी बाजार कीमत 45 लाख रूपए से ज्यादा हैं। कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रोकरी के साथ अन्य परचून का सामान भरा था, इसके नीचे शराब की पेटियां भरी हुई थी।

सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि अतिरिक्त आबकारी आयुक्त श्वेता फगेडिया के निर्देश पर अवैध शराब परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर टीम ने NH08 पर डबोक के पास नाकांबदी की। इस दौरान एक कंटेनर की तलाशी लेने पर उसकी बॉडी के आगे के हिस्से के भीतर रखे विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 625 कार्टन बोतलों एवं पव्वे जब्त किए गए। सभी पर For Sale in Punjab Only लिखा हुआ था।

टीम ने कंटेनर के पीछे के हिस्से में क्रोकरी के साथ अन्य परचून का सामान था। क्रोकरी की आड़ में शराब को आगे भरा हुआ था। टीम ने मौके से कंटेनर ड्राइवर नाथाराम पुत्र तगा जाट निवासी बेरारी, बाखासर, जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है। जैन ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि बरामद शराब की कीमत 45 लाख रूपए हैं। यह शराब सिर्फ पंजाब में बेचने योग्य हैं। कंटेनर पंजाब के मोगा से राजस्थान के फतेहपुर, कुचामन, नागौर भीलवाड़ा होते हुए सूरत जा रहा था। किसी पार्टी को देनी थी। संभवतया गुजरात चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह माल स्टॉक के रूप में जमा किया जा रहा हो।

Click to listen highlighted text!