Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

पेयजल संकट के बीच आप अपनी समस्या या शिकायत इन नंबरों पर करें, हो सकता है आपको मिल जाए…

बीकानेर में पेयजल संकट के बीच आमजन को कोई राहत नहीं मिल रही है। आप पेयजल संबंधी किसी भी शिकायत या समस्या के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। आपके क्षेत्र में किसे प्रभारी और सहप्रभारी बनाया गया है उनके नंबर लेने के लिए आप कलेक्टर कंट्रोल रूम में भी फोन करके अपने क्षेत्र के प्रभारी और सह प्रभारी के नंबर प्राप्त कर सकते हैं। अगर पीएचईडी विभाग में आपकी सुनवाई ना हो तो आप जिला कलेक्टर से भी बात कर सकते हैं अगर वहां भी आप की सुनवाई ना हो तो आप संभागीय आयुक्त से बात कर सकते हैं।

नियंत्रण कक्ष पीएचइडी:
01512226454
नियंत्रण कक्ष जिला कलेक्टर
01512226031
पीएचईडी एक्सईएन सिटी 1
9414285340
पीएचईडी एक्सईएन सिटी 2
9414137051
पीएचईडी एक्सईएन सिटी 3
8949309286
पीएचईडी एक्सईएन रूरल 1
9928025534
पीएचईडी एक्सईएन रूरल 2
9414137051
अधीक्षण अभियंता पीएचईडी:
9414018610
9414502232
जिला कलेक्टर:
9530322633
संभागीय आयुक्त: 9441419911

अगर आपको ऊपर बताए नंबरों से कोई भी सहायता नहीं मिलती है तो आप अपनी समस्या अपने जनप्रतिनिधि तक जरूर पहुंचाएं, बीकानेर जिले के विधायकों के नंबर भी नीचे दिए गए हैं ,आप अपनी समस्या को अपने जनप्रतिनिधि तक पहुंचाएं।

डॉक्टर बीडी कल्ला
9829255855
गोविंद राम मेघवाल
97994 33186
भंवर सिंह भाटी
9413388511
बिहारीलाल बिश्नोई
9414047058
सिद्धि कुमारी
9829075076
गिरधारी लाल महिया
8107988266

बीकानेर में पानी को लेकर मची हाहाकार के बीच हो सकता है कि इन नंबरों के जरिए आपको कोई सहायता मिल जाए।

Click to listen highlighted text!