अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर की आदर्श नगर थाना पुलिस ने बड़लिया बाईपास स्थित होटल पर उत्पात मचाने व मारपीट और तोड़फोड़ करने के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से मामले में लाठी, मॉडिफाइड जीप व चोरी किए गए रुपए बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी शराब पीकर उत्पात मचाने व मारपीट करने के आदतन अपराधी हैं। जिन्हें पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आदर्श नगर थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि 3 नवंबर 2022 को छबरिया की डांग बड़लिया निवासी परिवादी रघुवीर सिंह व ऋषिराज ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया की नैनासिंह, धारासिंह पुत्र लक्ष्मण व अमर सिंह पुत्र देवी सिंह ने अपने 10-12 साथियों के साथ उसके बड़लिया होटल में घुसकर धारदार हथियारों से मारपीट की। होटल के अंदर तोड़फोड़ कर होटल में रुके कस्टमर की कारों में तोड़फोड़ की गई। इसके साथ ही गल्ले से चांदी की चेन व काउंटर से रुपए लूटकर ले गए। परिवादी से मिली रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम का गठन किया और कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने बताया कि टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सेंद्रिय निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ नैना(23) पुत्र भंवर सिंह, बड़लिया निवासी अमर सिंह(23) पुत्र देवी सिंह सहित कांकरदा निवासी तेजवीर सिंह उर्फ जॉन्टी(30) पुत्र प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से लाठी , मॉडिफाइड जीप व चोरी किए गए रुपए बरामद किए हैं। आरोपी शराब पीकर उत्पात मचाने व मारपीट करने के आदतन अपराधी है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ नैना केकड़ी शहर के एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित अपराधिक है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।