Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Saturday, November 23

सरकारी स्कूल पर तालाबंदी:सॉफ्टबॉल खेलते हुए घायल खिलाड़ी के स्कूल पर लगाया ताला, प्रिंसिपल को हटाने की मांग

अभिनव न्यूज।
बीकानेर: स्कूली सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में घायल हुए स्टूडेंट की हालत अब खतरे से बाहर है। उधर, स्टूडेंट के श्रीडूंगरगढ़ स्थित सरकारी स्कूल में नाराज स्टूडेंट्स ने तालाबंदी कर दी। आरोप लगाया जा रहा है कि बार बार कहने के बावजूद स्टूडेंट्स को हेलमेट नहीं दिया गया। स्कूल लापरवाही के चलते खिलाड़ी घायल हो गया।

राजकीय रूपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय को सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का जिम्मा दिया गया था। इसी स्कूल का एक खिलाड़ी मैच के दौरान घायल हो गया। मोरिश सिखवाल नामक इस खिलाड़ी के सिर में चोट लगने के साथ ही खून की उल्टियां होने लगी। उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। दो दिन बाद अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

स्कूल स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल सहित सभी स्टॉफ को हेलमेट सहित अन्य सामान के लिए बार बार बोला गया, इसके बाद भी खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं कराया गया। ऐसे में बिना हेलमेट खेल रहे मोरिश को गंभीर चोट लगी है। इस दौरान मौके पर फिजिकल टीचर ने भी बिना हेलमेट खिलाड़ी को खेलने दिया। दोनों की गंभीर लापरवाही है, ऐसे में विभाग की ओर से प्रिंसिपल को हटाने की मांग की जा रही है।

Click to listen highlighted text!