अभिनव न्यूज।
जोधपुर: नेशनल हाइवे पर नियमों की पालना किए बगैर दौड़ रही प्राइवेट बसों और गाड़ियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। तेज स्पीड में दौड़ रही बसों से हो रहे हादसे को देखते हुए जोधपुर नागौर रोड स्थित मंडोर पुलिस थाने के पास मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत ने टीम के साथ कार्रवाई कर चालान बनाएं। बिना नियम पालन किए हाइवे पर चल रही ट्रक, बसों के चालान काटे गए। मोबाइल मजिस्ट्रेट की अचानक हुई इस कार्रवाई से प्राइवेट बस संचालकों में हड़कंप मच गया। ट्रैफिक रूल्स तोड़कर तेज स्पीड से चल रही बसों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई। इस कारवाई की जानकारी लगते ही कई बस चालकों ने रूट बदल लिए। मौके पर आला अधिकारी को भी बुलाया गया. कार्रवाई के साथ-साथ सख्त निर्देश भी दिए गए। कार्रवाई के दौरान एएसआई आलम अली, हैडकांस्टेबल पुखराज, कांस्टेबल भोमसिंह, कांस्टेबल नेमाराम मौजूद रहे।
गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी के चलते जोधपुर में सिटी बसें और बसें ट्रैफिक रूल्स की पालना किए बगैर चल रही है। तेज स्पीड बस के चलते कुछ दिनों पहले ही जोधपुर के आखलिया चौराहे पर हादसा हो गया था। इस हादसे में एक युवती को जान गवानी पड़ी। शहर में कई सिटी बसें बिना स्पीड गवर्नर के ही चल रही है।