Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, November 17

55 लाख की अवैध शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार, कंटेनर में ले जाई जा रही थी शराब

अभिनव न्यूज।
चूरू: पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा है। पकड़ी गई शराब की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भालेरी थाना पुलिस ने की है। चूरू जिले के भालेरी कोहिणा रोड पर एक कंटेनर से पंजाब निर्मित अवैध शराब जब्त की है। मुखबिर से सूचना मिलने के साथ ही पुलिस ने नाकेबंदी की। पुलिस ने कंटेनर को रुकने का इशारा किया। कंटेनर ड्राइवर को रोकने पर पूछने पर उसने बताया कि अंदर क्रोकरी का सामान भरा हुआ है। जिसके बाद कंटेनर को खोलकर देखने पर उसमें अंदर एक अलग बॉक्स में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर अवैध शराब जब्त कर ली है। तस्कर ने पूछताछ में उसने अपना नाम बाड़मेर कंकराला बखासर निवासी देवाराम जाट बताया। तस्कर ने बताया कि वह अवैध शराब को पंजाब से गुजरात तस्करी करने के लिए ले जा रहा था। तलाशी लेने पर कंटेनर में कई ब्रांड की 614 कार्टन पंजाब निर्मित शराब मिली। पुलिस की ओर से पकड़ी शराब की बाजार कीमत करीब 55 लाख रुपए है।

Click to listen highlighted text!