Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Friday, September 20

जिम्बाब्वे को हरा ग्रुप-2 का टॉपर बना भारत, सेमीफाइनल में इंग्लैंड से होगा मुकाबला

अभिनव न्यूज।
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से हराया. भारत ने जिम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पारी 115 रन पर ढेर हुई. भारत की ओर से अश्विन ने 22 रन देकर लिए सर्वाधिक 3 विकेट लिए. मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या लिए 2-2 विकेट लिए.

पहले बल्लेबाजी करते भारत बनाए 186 रन हुए. मिस्टर 360′ सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में  61 रन ठोके. केएल राहुल ने 35 गेंदों में 51 रन की पारी खेली. भारत का अब सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला होगा. 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेला जाएगा. दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने रविवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के अपने अंतिम मैच में पांच विकेट पर 186 रन बनाए.

सूर्यकुमार ने 24 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 61 रन की पारी खेली.सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी से भारत ने अंतिम पांच ओवर में 79 रन जोड़े.बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा की गेंद पर सूर्यकुमार ने कुछ आकर्षक शॉट खेले. मुंबई के इस बल्लेबाज ने नगारवा के पारी के अंतिम ओवर में ऑफ साइड के बाहर की गेंद को डीप फाइन लेग पर छह रन के लिए भेजा और फिर पारी की अंतिम गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ा.

जिंबाब्वे के बाएं हाथ के स्पिनरों वेलिंगटन मसाकाद्जा (दो ओवर में बिना विकेट के 12 रन), सिकंदर रजा (तीन ओवर में 18 रन पर एक विकेट) और सीन विलियम्स (दो ओवर में नौ रन पर दो विकेट) ने बीच के ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके भारत की रन गति पर लगाम कसी. विराट कोहली (25 गेंद में 26 रन) को भी इस बीच अपने शॉट खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा.

सूर्यकुमार और हार्दिक पंड्या (18 गेंद में 18 रन) ने हालांकि सिर्फ 5.5 ओवर में 65 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.ब्लेसिंग मुजरबानी (चार ओवर में बिना विकेट के 50 रन), नगारवा (चार ओवर में एक विकेट पर 44 रन) और चतारा (चार ओवर में बिना विकेट के 34 रन) महंगे साबित हुए. इस तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने मिलकर 12 ओवर में 138 रन लुटाए.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान रोहित शर्मा 15 रन बनाने के बाद मुजरबानी की गेंद को पुल करने की कोशिश में स्क्वायर लेग बाउंड्री पर मसाकाद्जा को कैच दे बैठे.कोहली ने पहली ही गेंद पर मुजरबानी पर चौके से खाता खोला. उन्होंने मसाकाद्जा पर भी चौका जड़ा लेकिन पावर प्ले खत्म होने के बाद उन्हें स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने में परेशानी हुई.कोहली अंतत: अनुभवी विलियम्स की गेंद पर लॉफ्टेड ड्राइव खेलने की कोशिश में रेयान बर्ल को लांग ऑफ पर कैच दे बैठे. उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए दो चौके मारे.

नगारवा का पारी का पहला ही ओवर मेडन खेलने वाले राहुल ने इसी तेज गेंदबाज पर विकेट के पीछे छक्का जड़ा. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अच्छी लय में दिखा और उन्होंने टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने बर्ल की लगातार गेंदों पर लांग ऑन पर छक्का और फिर स्लॉग स्वीप से चौका मारा. उन्होंने रजा पर सीधे छक्के के साथ 33 गेंद में टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि इसी स्पिनर पर इसी शॉट को दोहराने की कोशिश में लांग ऑफ पर मसाकाद्जा को कैच दे बैठे. दिनेश कार्तिक की जगह टीम में शामिल ऋषभ पंत सिर्फ तीन रन बनाने के बाद विलियम्स का शिकार बने जिसके बाद सूर्यकुमार और पंड्या ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

Click to listen highlighted text!