अभिनव न्यूज।
जयपुर: त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 400 रुपए की तेजी आई। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 1750 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जयपुर के सर्राफा व्यापारियों के अनुसार वेडिंग सीजन में सोने-चांदी के आबूषण की डिमांड बढ़ जाती है। यही कारण है कि ग्लोबल बाजार में स्थिरता के बावजूद भारत में सोने और चांदी की कीमत में तेजी आई है।
सर्राफा कमेटी जयपुर की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 52 हजार 250 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 50 हजार रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 43 हजार रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 34 हजार रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत बढ़कर 62 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।
जयपुर के सर्राफा व्यापारी पंकज सोढ़ानी ने बताया कि त्योहारी सीजन के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। यही कारण है कि भारतीय बाजार में लगातार सोने और चांदी की कीमत में उतार और चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में अगले कुछ दिनों में स्टैंडर्ड सोने की कीमत 53 हजार जबकि चांदी प्रति किलो की कीमत 65 हजार तक पहुंच सकती है।