अभिनव न्यूज।
बीकानेर: आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा की ओर से बीकानेर और नोखा में की जा रही छापेमारी की कार्रवाई में 50 करोड़ रुपए की अघोषित आय का बड़ा खुलासा होने की बात सामने आ रही है। एक दिन में कार्रवाई मकमल नहीं हुई तो दूसरे दिन भी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान संंबंधित कारोबारियोंं के बैंक लॉकर खुलवाए गए। इसमें तकरीबन 50 करोाड़ रुपए की बेनामी आय की बात सामने आ रही है।
अघोषित आय के साथ लॉकर में प्रोपर्टी, मनी लॉन्ड्रिंग तथा बेनामी हिसाब से जुड़ी बहियां भी मिली हैं। आयकर अधिकारियों द्वारा अघोषित आय और प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज के बारे में संबंधित कारोबारियों से पूछे गए सवालों के वे जवाब नहीं दे पाए। आयकर अधिकारी अब बैंक लॉकर में मिले दस्तावेज और अघोषित आय को लेकर आगे की पड़ताल में जुटे हैं।
अन्वेषण शाखा के करीब 250 अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, उनके रिश्तेदार पिंटू राठी, गारमेंट्स और प्रॉपर्टी कारोबारी शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष धनपत चायल व उसके तीन भाइयों सहित नोखा के ग्वार-गम और दाल कारोबारी श्रीनिवास झंवर, हनुमान झंवर व बृजरतन तापडिय़ा के यहां गुरुवार को छापामारी शुरू की थी।
आयकर विभाग की छापामारी में बीकानेर और नोखा में करीब 100 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा होने का अनुमान है। शुक्रवार देर रात तक अधिकारियों की टीम संबंधित कारोबारियों के 40 से अधिक ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई कर रही थी। आयकर विभाग के निदेशक सुधांशु झा, एडिशनल निदेशक करणीदान तथा सहायक आयकर निदेशक अरविंद मीणा देर रात तक संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर मिलने वाली इनपुट के बारे में फीडबैक ले रहे थे।
नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी
आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा द्वारा जारी छापामारी की कार्रवाई में मिली अघोषित नकदी को गिनने के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को नोट गिनने के लिए मशीनों का सहारा लेना पड़ा। वहीं कुछ पॉइंट पर उन्होंने कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई है। दो कारोबारियों द्वारा कार्रवाई में असहयोग करने की बात भी सामने आई है। हालांकि इस संबंध में आयकर विभाग के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है।
अन्वेषण शाखा के स्पेशल अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को नोखा और बीकानेर के कारोबारी ठिकानों पर लगे सीसीटीवी, कम्प्यूटर और लैपटॉप की हार्ड डिस्क को भी खंगाला है। अधिकारियों ने बतौर कार्रवाई सबूत कुछ दस्तावेज और हार्ड डिस्क को अपने कब्जे में लिया है।