


अभिनव न्यूज।
बीकानेर: कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही है। इस आशय की रिपोर्ट पीडि़त युवक ने थाने में दी है। डीडू सिपाहियान मस्जिद के पास रहने वाले समीर अहमद ने थाने में दी है। रिपोर्ट के मुताबिक धमकियां देने वाला भूरा जाट व दो अन्य है। रिपोर्ट में बताया कि उसको फोन पर भद्दी गालियां देने के साथ ऐलानियां धमकी मिल रही है।
आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उसके धर्म, समाज व जाति पर भद्र टिप्पणियां करते हुए गालियां निकाली। ऐसे में उसने अपना फोन बंद कर दिया। आरोप है कि 03 नवम्बर तक उसके पास लगातार फोन आ रहे है। जिसमें जान से मारने की धमकियां मिल रही है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।