


अभिनव न्यूज।
अजमेर: अजमेर के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात अंजाम दी। मकान मालिक एयरफोर्स से रिटायर्ड है और अपने परिवार सहित सालासर धाम खाटूश्याम के दर्शनों के लिए गए थे। वापस लौटे तो चोरी का पता चला। चोर यहां से जेवरात व नकदी चुरा कर ले गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जय अम्बे कालोनी कायड रोड अजमेर निवासी राकेश कुमार टेलर पुत्र प्रभुदयाल टेलर ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह वपरिवार सहित 31 अक्टूबर को सालासर धाम खाटुश्याम दर्शन के लिए निकले। इस दौरान घर के ताले लगे थे। कोई नहीं था। जब 2 नवम्बर को वापस लौटे तो घर के ताले टुटे हुए और घर का सामान बिखरा हुआ मिला। जब सामान चेक किया तो पता चला कि पन्द्रह हजार रुपए नकद, एक सोने का मंगल सूत्र, सोने की नथ और चार चांदी के सिक्के गायब थे, जो कि अज्ञात चोर लेकर चला गया। अत: कार्रवाई की जाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।