Welcome to Abhinav Times   Click to listen highlighted text! Welcome to Abhinav Times
Sunday, April 20

छुट्‌टी पर घर आए सूबेदार की मौत:पत्नी से फोन पर कहा था- गाड़ी ठीक करवा रहा हूं

अभिनव न्यूज।
सीकर: घंटों तक सूबेदार अपनी गाड़ी में बैठा रहा। गाड़ी भी चालू रही। शक होने पर पुलिस ने देखा तो वह बेहोश मिला। हॉस्पिटल लेकर जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। आज शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मामला सीकर के सदर इलाके का है।

सदर पुलिस थाना के एएसआई दिलीप सिंह ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली कि भढाढर तिराहे के पास नानी गांव की तरफ जाने वाली सड़क किनारे एक गाड़ी कई देर से चालू खड़ी है। जिसका इंडिकेटर भी चालू है। ऐसे में सदर थाना अधिकारी सुनीता बायल मौके पर पहुंची। जहां गाड़ी को खोलकर देखा गया तो सूबेदार बेहोश पड़ा था। जिसके बाद उन्हें सीकर के एसके हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सेना का एक कैंटीन कार्ड मिला
सूबेदार की जेब से सेना का एक कैंटीन कार्ड मिला। उसके आधार पर उनकी पहचान सतपाल सिंह (40) पुत्र सांवरमल निवासी रिनाउ के रूप में हुई। सूबेदार की जबलपुर पोस्टिंग थी। परिवार में 4 नवंबर को शादी होने वाली थी। जिसमें शामिल होने के लिए सूबेदार छुट्टी पर आए थे। मंगलवार शाम सूबेदार घर से निकले थे। सूबेदार के एक बेटा और एक बेटी है।

व्यवस्थित खड़ी थी गाड़ी, सुबह घर पर बात हुई
पुलिस के मुताबिक सूबेदार की सुबह उनकी पत्नी से बात भी हुई। उन्होंने बताया था कि वह गाड़ी ठीक करवा रहे हैं। वहीं पुलिस को गाड़ी भी सड़क किनारे रोड के नीचे एकदम व्यवस्थित ढंग से खड़ी मिली। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। सदर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Click to listen highlighted text!